23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिरौती लेकर हत्या की थी योजना

बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय पुलिस ने चर्चित रजनीश कुमार उर्फ रामलला अपहरण कांड का पुलिस ने खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली है. इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने पत्रकारों को बताया कि रजनीश कुमार के अपहरण कांड को लेकर पुलिस की एक टीम गठित की गयी. टीम के द्वारा बेगूसराय, लखीसराय […]

बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय पुलिस ने चर्चित रजनीश कुमार उर्फ रामलला अपहरण कांड का पुलिस ने खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली है. इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने पत्रकारों को बताया कि रजनीश कुमार के अपहरण कांड को लेकर पुलिस की एक टीम गठित की गयी. टीम के द्वारा बेगूसराय,

लखीसराय व पटना में अपराधकर्मियों को पकड़ने एवं रजनीश की सकुशल छापेमारी की जा रही थी. इस बीच अपराधकर्मियों के द्वारा बार-बार अपहृत के परिजन से फिरौती के लिए 10 लाख रुपयों की मांग की जा रही थी. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना एवं तकनीकी सहयोग के आधार पर 23 जनवरी को संध्या में सिमरिया गंगा नदी के पास के पुराने शवदाह गृह के पास से पटना एवं लखीसराय जिले के कुख्यात अपराधी गुड्डू सिंह थाना मरांची,

जिला पटना को तीन अन्य सहयोगी मरांची मालपुर निवासी संजीत कुमार, पटना जिले के सलीमपुर थाने के धंनसुरपुर निवासी मनोज कुमार एवं बड़हिया थाना क्षेत्र के किस्मत को तीन लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि अपराधी गुड्डू सिंह की निशानदेही पर ही अपहृत रजनीश कुमार को मरांची थाने के मालपुर ग्राम में बंद पड़े पुराने घर से बरामद किया गया. रजनीश की बरामदगी के बाद वहीं से शूटर चुन्नू सिंह को भी गिरफ्तार किया गया.

एसपी ने बताया कि अपराधी चुन्नू, गुड्डू एवं संजीत पर पटना एवं लखीसराय जिलों में लगभग तीन दर्जन हत्या, फिरौती के लिए अपहरण, लूट, डकैती व रंगदारी जैसे जघन्य कांड दर्ज हैं. सभी कांडों में उक्त अपराधी फरार चल रहे थे. एसपी ने बताया कि रजनीश अपहरण मामले में दो अपराधियों का ग्रुप लगा हुआ था. एक ग्रुप के द्वारा फिरौती लेकर उसकी हत्या करने की साजिश भी थी, जिसको पुलिस ने नाकाम किया है.

छापेमारी दल में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान कुमार मयंक, सदर डीएसपी राजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अजित कुमार, बरौनी पुलिस निरीक्षक अमरनाथ सिंह, नगर थानाध्यक्ष मो इस्लाम, चकिया ओपी अध्यक्ष राजरतन, जीरोमाइल ओपी अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी समेत अन्य थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें