बेगूसराय (नगर) : सीटू से संबद्ध श्रमजीवी इ रिक्शा कामगार यूनियन के तत्वावधान में शहर के बीपी उच्च विद्यालय के प्रांगण में प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रामउचित राय एवं संचालन मो महमूद आलम ने किया. इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि गरीबों को जीने के हक की लड़ाई जीतने के लिए धर्म व जाति से ऊपर उठ कर एकजुट होकर संघर्ष करना होगा.
श्री सिंह ने कहा कि शासक वर्ग की सभी दल के लोगों ने जनता को गुमराह कर सत्ता हासिल की है लेकिन बेगूसराय का विकास नहीं हो पाया है. दूसरी ओर मॉल मार्केट और पथ परिवहन को बेच कर घरेलू खुदरा बाजार और परिवहन व्यवसाय और फुटपाथ रोजगार से जुड़े गरीबों के ऊपर सीधा हमला बोला जा रहा है, जिसका मुंहतोड़ जवाब देना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि स्टेशन चौक, ट्रैफिक चौक, सायोनारा के सामने, काली स्थान चौक, खातोपुर चौक, हर हरमहादेव चौक, हेमरा चौक प्रमुख चौराहों पर इ रिक्शा पड़ाव की व्यवस्था करने, इ रिक्शा का निबंधन कराने, नो इंट्री पर सख्ती से पालन करने समेत अन्य सवालों के साथ परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की तानाशाही मनमानी,
विभिन्न चौक-चौराहों पर अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग को लेकर फरवरी के प्रथम सप्ताह में समाहरणालय के समक्ष गांधी स्टेडियम को भरने का आह्वान किया. सभा को विकास कुमार, अजय कुमार, श्रवण कुमार, टुनटुन राय, विपिन कुमार, संजीव कुमार समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.