17 जनवरी को राजेंद्र पुल पर बंद रहेगा आवागमन विधि- व्यवस्था को लेकर की गयी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति तसवीर- राजेंद्र पुलतसवीर-9बेगूसराय(नगर). राजेंद्र पुल केा मरम्मत का कार्य इन दिनों युद्धस्तर पर चल रहा है. इसी के तहत पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर के चीफ इंजीनियर(पुल लेन) एस के गुप्ता के पत्र के आलोक में राजेंद्र पुल के क्षतिग्रस्त पथ की मरम्मत एवं आवश्यक कार्य करने के लिए 17 जनवरी को पुल पर आवागमन बंद रखने का अनुरोध किया गया है. जिला प्रशासन के द्वारा इसके तहत राजेंद्र पुल पर आवागमन को पूर्णरूपेण बंद करने के लिए दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. इसके तहत जीरोमाइल चौक पर दंडाधिकारी के रूप में बरौनी प्रखंड आपूर्त्ति पदाधिकारी नागेंद्र कुमार,पुलिस पदाधिकारी के रूप में जीरोमाइल ओपी के सहायक अवर निरीक्षक मधेश्वर पाठक,बीहट चांदनी चौक के पास दंडाधिकारी के रूप में बरौनी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राजेश कुमार एवं एफसीआइ ओपी के सहायक अवर निरीक्षक नवीन सिंह को पुलिस पदाधिकारी के रूप में,बीटीपीएस मोड़ के पास दंडाधिकारी के रूप में बरौनी प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी बम शंकर, पुलिस पदाधिकारी के रूप में चकिया ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक वजीर खां एवं सिमरिया घाट की तरफ जाने वाले मोड़ पर दंडाधिकारी के रूप में बरौनी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नागेंद्र कुमार एवं पुलिस पदाधिकारी के रूप में चकिया ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक परमानंद सिंह को तैनात किया गया है. उक्त सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि उक्त तिथि को राजेंद्र पुल की तरफ जाने वाले सभी वाहनों के परिचालन पर पूर्णत: रोक लगायेंगे तथा अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल से वाहनों को वापस कराना सुनिश्चित करेंगे. जिला प्रशासन ने सख्त हिदायत दिया है कि किसी भी परिस्थिति में सिमरिया घाट की ओर जाने वाली गाड़ी को छोड़ कर राजेंद्र पुल की ओर गाड़ी का आवागमन नहीं किया जायेगा.
BREAKING NEWS
17 जनवरी को राजेंद्र पुल पर बंद रहेगा आवागमन
17 जनवरी को राजेंद्र पुल पर बंद रहेगा आवागमन विधि- व्यवस्था को लेकर की गयी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति तसवीर- राजेंद्र पुलतसवीर-9बेगूसराय(नगर). राजेंद्र पुल केा मरम्मत का कार्य इन दिनों युद्धस्तर पर चल रहा है. इसी के तहत पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर के चीफ इंजीनियर(पुल लेन) एस के गुप्ता के पत्र के आलोक में राजेंद्र पुल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement