बेगूसराय (नगर) .खोदाबंदपुर रेप कांड की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने, चेरियाबरियारपुर प्रखंड के 10वीं के छात्र सुभाष कुमार के हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करने समेत अन्य पांच सूत्री मांगों को लेकर एआइएसएफ ने एसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए जम कर नारेबाजी की. इससे पूर्व छात्रों का हुजूम गांधी स्टेडियम से जुलूस की शक्ल में निकल कर मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचा.
छात्रों ने कार्यालय के अंदर भी जाने का प्रयास किया, लेकिन पूर्व से तैनात सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को अंदर जाने से रोक दिया. एआइएसएफ के राष्ट्रीय नेता अभिनव कुमार अकेला ने कहा कि खोदाबंदपुर रेप कांड में सिर्फ थानाध्यक्ष को निलंबित कर देना ही काफी नहीं है. इसके लिए जांच कर कठोर कार्रवाई करने की जरू रत है. श्री अकेला ने कहा कि चेरियाबरियारपुर प्रखंड के खजहांपुर के छात्र सुभाष कुमार की हत्या के मामले में भी संबंधित थाने की पुलिस की भूमिका संदिग्ध है. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सुभाष के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा के बाद भी मुआवजे की राशि अभी तक मुहैया नहीं करायी गयी है. मौके पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन हमजा, सचिव अमित कुमार, अमरेश, तरुण, इकबाल, कृष्णा, सुजीत, नूर आलम, बिट्ट रू पक, अविनाश, अरविंद, राकेश समेत अन्य लोगों ने मांगों को लेकर आवाज बुलंद की.