बेगूसराय (नगर) .बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की कर्मभूमि नमक सत्याग्रह स्थल गढ़पुरा में 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर लोगों में उत्साह है. लोग बिहार केसरी की कर्मभूमि को विकसित होते देखना चाह रहे हैं. इसी कड़ी में काफी प्रयास के बाद मुख्यमंत्री ने गढ़पुरा आने की सहमति प्रदान कर दी है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं नमक सत्याग्रह स्थल को विकसित करने के लिए गुरुवार को शहर के डॉ श्रीकृष्ण सिंह चौक से रथ निकाला गया. यह रथ जिले के विभिन्न गांवों में जाकर श्री बाबू द्वारा जिले व बिहार के लिए किये गये योगदान के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को जागरू क करेगा. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष प्रो प्रमोद कुमार शर्मा, जदयू नेता जवाहरलाल भारद्वाज, नगर निगम के पूर्व महापौर आलोक कुमार अग्रवाल, समाजसेवी शंभु कुमार, नमक सत्याग्रह गौरव यात्र समिति के महासचिव राजीव कुमार, अध्यक्ष मथुरा सहनी, महावीर लाल सिंघानियां, रमेश महतो, मुकेश बिक्रम, कन्हैया कुमार, धर्मेद्र कुमार, राकेश झा, राजेंद्र महतो समेत बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. मुख्यमंत्री के आगमन की स्वीकृति के बाद गढ़पुरा समेत जिले के लोगों में विकास की किरण जगी है. मुख्यमंत्री के आगमन के बाद इस क्षेत्र का कायाकल्प हो सकता है.
BREAKING NEWS
बिहार केसरी रथ रवाना
बेगूसराय (नगर) .बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की कर्मभूमि नमक सत्याग्रह स्थल गढ़पुरा में 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर लोगों में उत्साह है. लोग बिहार केसरी की कर्मभूमि को विकसित होते देखना चाह रहे हैं. इसी कड़ी में काफी प्रयास के बाद मुख्यमंत्री ने गढ़पुरा आने की सहमति प्रदान कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement