बलिया : तमाम पुलिसिया व्यवस्था के बाद भी अपराधी अपनी हरकत से जिले में बाज नहीं आ रहे हैं. नतीजा है कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है. इसी कड़ी में हथियार से लैस अपराधियों ने जिले के डंडारी थाना क्षेत्र के मोहब्बा स्थित खेत में सोमवार की रात्रि खगड़िया जिले के गंगौर ओपी के तिराकी गांव निवासी 35 वर्षीय राहुल सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक अपने खेत में सोया हुआ था. इसी क्रम में देर रात हथियार से लैस होकर अपराधी आया और युवक की गोली मार कर हत्या करते हुए फरार हो गया. घटना की जानकारी लोगों को मंगलवार के दिन में हुई. उसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बाद में मृतक के परिजन को भी इसकी जानकारी दी गयी. जहां परिजन पहुंच कर दहाड़ मारने लगे.
इधर युवक की अपराधियों के द्वारा की गयी हत्या की सूचना मिलने पर डंडारी थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में आस-पास के लोगों का कहना है कि भूमि विवाद में युवक की गोली मार कर हत्या अपराधियों ने की है. हालांकि पुलिस ने तमाम बिंदुओं को देखते हुए अनुसंधान शुरू कर दी है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है. खेत में युवक की हत्या के बाद आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.