विज्ञान प्रदर्शनी में रिवर वैली का बेहतर प्रदर्शन विद्यालय के छात्रों में उत्साहतसवीर-12(आवश्यक) सफल प्रतिभागी के साथ विद्यालय के निदेशक व प्राचार्य.बेगूसराय(नगर). 11 से 13 दिसंबर तक पटना में आयोजित सीबीएसइ साइंस एक्जिविशन प्रतियोगिता 2015-16 में रिवर वैली स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय के साथ-साथ जिले का गौरव बढ़ाया है. इस उपलब्धि पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं में उत्साह का वातावरण बना हुआ है. बताया जाता है कि इस शानदार प्रदर्शन के बाद नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली साइंस प्रदर्शनी के लिए उनका चयन कर लिया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के चेयरमेन आर एन सिंह ने बताया कि इस प्रतिष्ठित साइंस एक्जिविसन प्रतियोगिता में रिवर वैली स्कूल के बच्चों ने दो प्रोजेक्ट प्रदर्शित किया था. प्रोजेक्ट ईको फ्रेंडली मैनेजमेंट ऑफ ड्रेनेज वाटर सिस्टम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. जिसमें दर्शम वर्र्ग के चांदनी और चंदन ने मिल कर तैयार किया था. दूसरे प्रोजेक्ट सरस्टेनेबल डेवलपमेंट ऑफ वाटर लोग्ड एरियाज फॉर इंटेसिव एग्रीकल्चर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. जिसे नवम वर्ग के सची और राहुल ने मिल कर तैयार किया था. बच्चों का मार्गदर्शन साइंस शिक्षिका शांभवी ने किया. बच्चों के इस शानदार सफलता पर स्कूल के शैक्षणिक निदेशक डॉ आनंदी शंकर सिंह एवं प्राचार्या वीणा सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए बच्चों को बधाई दी. ज्ञात हो कि रिवर वैली स्कूल सत्र 2025-16 को शैक्षणिक सर्वोत्कृष्टता वर्ष के रूप में मना रहा है. सीबीएसइ की प्रतिष्ठित साइंस एक्जिविशन प्रतियोगिता में बच्चों की यह उपलब्धि इस संदर्भ में एक शानदार कदम के रूप में देखी जायेगी.
BREAKING NEWS
वज्ञिान प्रदर्शनी में रिवर वैली का बेहतर प्रदर्शन
विज्ञान प्रदर्शनी में रिवर वैली का बेहतर प्रदर्शन विद्यालय के छात्रों में उत्साहतसवीर-12(आवश्यक) सफल प्रतिभागी के साथ विद्यालय के निदेशक व प्राचार्य.बेगूसराय(नगर). 11 से 13 दिसंबर तक पटना में आयोजित सीबीएसइ साइंस एक्जिविशन प्रतियोगिता 2015-16 में रिवर वैली स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय के साथ-साथ जिले का गौरव बढ़ाया है. इस उपलब्धि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement