एबीवीपी के 57वें प्रांतीय अधिवेशन में जुटेंगे हजारों छात्रअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अधिवेशन को यादगार बनाने पर जोरएलेक्सिया के निदेशक डॉ धीरज शांदिल्या बने स्वागत समिति के अध्यक्ष 18 साल बाद एक बार फिर शहर में आयोजित हो रहा अधिवेशनतसवीर-6(आवश्यक) प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी बैठक में बोलते स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ धीरज कुमार शंदिल्या.बेगूसराय(नगर). 17 से 20 दिसंबर तक बेगूसराय के जीडी कॉलेज में होने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 57 वें प्रांतीय अधिवेशन को यादगार बनाने के लिए कोई कसर संगठन के द्वारा नहीं छोड़ी जा रही है. वर्ष 1997 में बेगूसराय के बीपी स्कूल में विद्यार्थी परिषद का प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया था. 18 वर्षो के बाद एक बार फिर बेगूसराय में होने वाले प्रांतीय अधिवेशन के आयोजन को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. तीन दिनों के इस सम्मेलन में पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों से 2000 से लेकर 2500 छात्र-छात्रा प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. अायोजन समिति की हुई घोषणा : इस आयोजन की सफलता के लिए शहर के जेम्स होटल के सभागार में रविवार को आयोजन समिति की घोषणा की गयी. जिसमें स्वागत समिति के अध्यक्ष ऐलेक्सिया के निदेशक डॉ धीरज कुमार शांदिल्या को बनाया गया. वहीं स्वागत समिति के महामंत्री के रूप में जिला पार्षद बलराम सिंह, उपाध्यक्ष बलराम भारती, सत्यदेव सिंह,बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय कुमार सिंह,बीआरके राजू, मंत्री के रूप में राजेश राय, अजित कुमार, रंजन कुमार, नीरज नवीन, कुंदन कुमार को जिम्मेदारी दी गयी. वहीं संरक्षक अमरेंद्र कुमार सिंह एवं राम कुमार सिंह को बनाया गया. इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय मंत्री निखिल रंजन ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा संगठन है. बेगूसराय में होने वाले प्रांतीय अधिवेशन में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने, सूबे की कानून व्यवस्था में सुधार करने,महिला सुरक्षा समेत अन्य तमाम बिंदूओं पर जोरदार चर्चा की जायेगी. अधिवेशन को यादगार बनाने में जुटा संगठन : आयोजन के स्वागत समिति के अध्यक्ष सह ऐलेक्सिया के निदेशक डॉ धीरज कुमार शांदिल्या ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र हित के साथ-साथ समाज हित के लिए भी काफी बढ़ कर काम करते रही है. बेगूसराय में होने वाला प्रांतीय अधिवेशन कई मायने में यादगार व ऐतिहासिक साबित होगा. इस मौके पर आरएसएस के विभाग संघ चालक अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ लल्लू बाबू ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ज्ञान,शील, एकता के मूल मंत्र पर काम करने वाला संगठन है. मौके पर जिला पार्षद बलराम सिंह ने कहा कि बेगूसराय में होने वाले प्रांतीय अधिवेशन को लेकर विद्यार्थी परिषद के साथ-साथ अन्य लोगों में भी उत्साह का वातावरण बना हुआ है. इस मौके पर रंजन कुमार,राजेश कुमार,सत्यदेव सिंह,अजित चौधरी,शुभम कुमार,मिलन कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
एबीवीपी के 57वें प्रांतीय अधिवेशन में जुटेंगे हजारों छात्र
एबीवीपी के 57वें प्रांतीय अधिवेशन में जुटेंगे हजारों छात्रअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अधिवेशन को यादगार बनाने पर जोरएलेक्सिया के निदेशक डॉ धीरज शांदिल्या बने स्वागत समिति के अध्यक्ष 18 साल बाद एक बार फिर शहर में आयोजित हो रहा अधिवेशनतसवीर-6(आवश्यक) प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी बैठक में बोलते स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ धीरज कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement