नीमाचांदपुरा : सदर प्रखंड कार्यालय कक्ष में इंदिरा आवास सहायकों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ रविशंकर कुमार ने की. बैठक में इंदिरा आवास लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि खाते में भेजने के लिए 16 से 22 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गयी है.
बीडीओ ने बताया कि 16 से 19 दिसंबर तक सभी पंचायतों में कैंप लगा कर इंदिरा आवास की द्वितीय किस्त की राशि लाभुकों के खाते में भेजी जायेगी. जबकि, 22 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय में मेगा कैंप लगाया जायेगा.
बैठक में बीडीओ ने सभी इंदिरा आवास सहायकों को निर्देश दिया है कि लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करें. सरकार की योजनाओं को लाभुकों के घर तक पहुंचाना हमारा दायित्व है. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.