बेगूसराय: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक डा0 मोहन भागवत ने देश में मंहगाई और भ्रष्टाचार को लेकर परोक्ष रुप से केंद्र की संप्रग सरकार को आडे हाथों लेते हुए आज लोगों से आह्वान किया कि वे व्यवस्था परिवर्तन के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
बेगूसराय शहर स्थित गांधी स्टेडियम में बिहार एवं झारखंड के आरएसएस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भागवत ने देश में मंहगाई और भ्रष्टाचार को लेकर परोक्ष रुप से केंद्र की संप्रग सरकार को आडे हाथों लेते हुए लोगों से आह्वान किया कि वे व्यवस्था परिवर्तन के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर करें. उन्होंने लोगों से कहा कि नेता, नारा एवं पार्टी बदलने से काम नहीं चलेगा बल्कि कारगर कदम उठाकर समाज को बदलना होगा.
उन्होंने पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश से देश के बाहरी सुरक्षा को खतरा बताते हुए कहा कि वे दोस्ती की बात कर पीठ में छुरा भोंकने का काम करते हैं.