बेगूसराय (नगर) : सीटू से संबद्ध श्रमजीवी फुटपाथ दुकानदार संघ के तत्वावधान में जेके फुटपाथ मार्केट में दुकानदारों एवं शहरी गरीबों के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर कन्वेंशन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता रमेश मिश्र ने की. संचालन मो इदरीश ने किया.
इस अवसर पर सीटू के राज्य सचिव अंजनी कुमार ने हर तरह से फुटपाथी दुकानदारों एवं गरीबों के रोजी-रोटी के अधिकार की रक्षा के लिए चरणबद्ध अांदोलन करने की घोषणा की. इसके लिए 15 दिसंबर को समाहरणालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर मोरचा नेता अभिनंदन झा, निगम महतो, अरुण साह, सोहन पोद्दार, श्रीकांत, मो मंजिर असलम आदि उपस्थित थे.