13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह शक्षिक के भरोसे 16 सौ छात्र-छात्राओं का भवष्यि (कैंपस)

छह शिक्षक के भरोसे 16 सौ छात्र-छात्राओं का भविष्य (कैंपस) तसवीर 7- उपेक्षित उच्च विद्यालयशिक्षक के अभाव में हिंदी, अंगरेजी व संस्कृत विषयों की पढ़ाई बाधितगढ़पुरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू का दर्जा मिलने के बाद भी राजकीय कृत उच्च विद्यालय, गढ़पुरा के बच्चों की पढ़ाई भगवान भरोसे चल रहा है. जानकारी के अनुसार उक्त […]

छह शिक्षक के भरोसे 16 सौ छात्र-छात्राओं का भविष्य (कैंपस) तसवीर 7- उपेक्षित उच्च विद्यालयशिक्षक के अभाव में हिंदी, अंगरेजी व संस्कृत विषयों की पढ़ाई बाधितगढ़पुरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू का दर्जा मिलने के बाद भी राजकीय कृत उच्च विद्यालय, गढ़पुरा के बच्चों की पढ़ाई भगवान भरोसे चल रहा है. जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय में कुल 1600 के करीब छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए प्रधानाध्यापक सहित मात्र छह शिक्षक हैं. ऐसे में वर्तमान परिस्थिति में उच्च शिक्षा का सपना संजोये पढ़ रहा बच्चों का भविष्य कैसा होगा. विदित हो कि वर्ष 2008-09 में ही अन्य विद्यालयों के साथ इस विद्यालय को भी विभाग के द्वारा प्लस टू दर्जा दिया गया था, जिसके लिए भवन निर्माण का दर्जा दिया गया था. इसके लिए भवन निर्माण भी अलग से करवाया गया. इसके बावजूद अब तक प्लस टू के छात्रों के लिए तो दूर की बात नवम व दशम वर्ग के लिए नामांकित इतने छात्रों के लिए भी पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध नहीं हो सका है. तकनीकी शिक्षा के लिए विद्यालय में उपलब्ध कराये गये करीब एक दर्जन कंप्यूटर सेट लगाया गया था. वह भी वर्षों से शिक्षक के अभाव में बंद कमरे में धूल फांक रहा है. इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक देवेंद्र पासवान ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी है. शिक्षक के अभाव में हिंदी, अंगरेजी व संस्कृत विषयों की पढ़ाई बाधित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें