बेगूसराय (नगर) : बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर मोसादपुर गांव के निकट अपराधियों की गोली से घायल व्यवसायी संजय कुमार साह की हालत गंभीर बनी हुई है. होश के आने के बाद ही उक्त पूरी घटना का खुलासा हो पायेगा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त व्यवसायी सवारी गाड़ी पर सवार होकर बरौनी ती तरफ जा रहा था. जहां बाइक पर सवार अपराधियों ने गाड़ी पर से उतार कर श्री साह को गोली मार दी.
सूचना मिलने पर रिफाइनरी थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायल व्यवसायी को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया. बताया जाता है कि उक्त व्यवसायी का स्थायी घर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा गांव में है. बेगूसराय शहर के हीरालाल चौक के पास उक्त व्यवसायी का ईश्वर दयाल विंदेश्वरी प्रसाद रत्न तारा ज्वलेर्स के नाम से ज्वेलर्स की दुकान है. इस संबंध में सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि घायल व्यवसायी के होश में आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा. पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.