टेंपो से गिर कर महिला की मौत खोदा
बंदपुर : थाना क्षेत्र के एसएच 55 पर मसजिद के पास टेंपो से गिर कर एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार छौड़ाही प्रखंड के बड़ी जाना गांव निवासी मो किस्मत की पत्नी रौशन खातून रोसड़ा बाजार टेंपो से जा रही थी. उसी क्रम में सागी मसजिद के पास टेंपो से गिर गयी. गिरने के बाद उसे गंभीर स्थिति से रोसड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.