मंसूरचक : प्रखंड के सभी शिक्षकों ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता मो अबुल खैर ने की. संचालन प्रधानाध्यापक अशोक कुमार चौधरी ने किया. शिक्षकों ने प्रभारी प्रधान मो महमूद आलम के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने, मृतक के आश्रितों को नौकरी देने, 20 हजार रुपये मुआवजा देने,
सभी शिक्षकों की सुरक्षा की व्यवस्था करने की मांग को लेकर कार्ड बोर्ड लगा कर शिक्षकों प्रखंड कार्यालय पहुंच धरना-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम को शिक्षक नेता लक्ष्मण शर्मा, इकरामुल हुसैन, राकेश कुमार ईश्वर, प्रेमचंद्र कुमार, गणेश शंकर प्रसाद, सचिंद्र कुमार आदि ने संबोधित किया. वहीं मंसूरचक पंचायत के मुखिया रजि आलम उर्फ राजू ने भी शिक्षक के आंदोलन को समर्थन करते हुए एक लोकप्रिय शिक्षक की हत्या होने की बातें कहीं. बीडीओ डॉ अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष सदाशिव कुमार साहा ने कहा कि जल्द ही घटना का परदाफाश किया जायेगा.