बेगूसराय(नगर) : कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनायी गयी. आयोजित समारोह की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अंजनी कुमार सिंह ने की.
श्री सिंह ने कहा कि राजीव गांधी ने देश को एक नया आयाम दिया. वे हमेशा देश की चिंता करते थे. उन्होंने अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में कई विकास कार्यो को धरातल पर उतार कर देश को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया.
कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शशिशेखर राय ने कहा कि राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल में देश में संचार क्रांति लाकर देश को आगे बढ़ाने का काम किया.
उन्होंने युवाओं को 18 वर्ष में मतदान करने का मौका दिया. इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनुपम कुमार अन्नू, ब्रजकिशोर सिंह, कुमार रत्नेश, ओमप्रकाश सिंह, सच्च्दिानंद सिंह, अमित यादव समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा के साथ याद किया.