मंसूरचक : प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख रंजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गयी. इस मौके पर बाल विकास परियोजना एवं शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा.
बैठक में बीआरपी विनय कुमार पासवान के द्वारा शिक्षकों को बेवजह प्रताड़ित करने का मुद्दा सदस्यों ने उठाया. मामले को गंभीरता से लेते हुए सदन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कार्रवाई हेतु लिखने का प्रस्ताव पारित करने का निर्णय लिया.
बैठक में स्वास्थ्य, विद्युत, सिंचाई विभाग के पदाधिकारी उपस्थित नहीं रहने से सदस्यों ने क्षोभ प्रकट किया. बैठक में बीडीओ अशोक कुमार चौधरी, सीओ धीरज कुमार, जिला पार्षद उपाध्यक्ष सहाना खातून, बिदेश्वरी महतो आदि उपस्थित थे.