राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. समारोह स्थल के लिए गांधी स्टेडियम सज-धज कर तैयार हो गया है. 15 अगस्त के मौके पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. गांधी स्टेडियम तक पहुंचनेवाले सभी मार्गो में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. […]
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. समारोह स्थल के लिए गांधी स्टेडियम सज-धज कर तैयार हो गया है. 15 अगस्त के मौके पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं.
गांधी स्टेडियम तक पहुंचनेवाले सभी मार्गो में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. इसको लेकर पुलिस कप्तान मनोज कुमार ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिया. इधर जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने भी स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया. ज्ञात हो कि 15 अगस्त को सुबह नौ बजे जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी के द्वारा राष्ट्रीय झंडोत्तोलन किया जायेगा.
सुबह में निकाली जायेगी प्रभातफेरी : स्वतंत्रता दिवस के दिन स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा गली, मोहल्लों में देश प्रेम, राष्ट्रीयता तथा स्वाधीनता संग्राम के महानायकों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करनेवाले नारों एवं गीतों के साथ प्रभातफेरी निकाली जायेगी. सभी बच्चे विद्यालय के सुसज्जित परिधान में रहेंगे. इसको लेकर सभी स्कूलों को भी निर्देश दिया गया है.
स्वतंत्रता सेनानियों को किया जायेगा सम्मानित : राष्ट्रीय झंडोत्तोलन का मुख्य आयोजन गांधी स्टेडियम में सुबह नौ बजे होगा. इस समारोह के दौरान ही जीवित स्वतंत्रता सेनानियों, विशिष्ट खिलाड़ियों एवं वीरतापूर्ण कार्य करनेवाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा.
गांधी स्टेडियम में समारोह के बाद समाहरणालय में 9.45 बजे, जिला पर्षद में 9.50 बजे, विकास भवन में 9.55 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10.05 बजे, अनुमंडल कार्यालय बेगूसराय सदर में 10.20 बजे, बिहार गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में 10.30 बजे, नगर थाने में 10.40 बजे एवं पुलिस केंद्र में 11.30 बजे राष्ट्रीय झंडोत्तोलन किया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी चौक-चौराहों पर देशभक्तों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया जायेगा.