साहेबपुरकमाल : मुंगेर रेल सह सड़क पुल के लिए अधिगृहीत भूमि का उचित मुआवजा, सरकारी नौकरी, पुनर्वास व पुलिया निर्माण सहित अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा, साहेबपुरकमाल प्रखंड द्वारा मोहनपुर गांव में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू हो गया.
इस अवसर पर आयोजित आमसभा में किसान महासभा के राष्ट्रीय नेता शिव सागर शर्मा ने कहा कि रेल प्रशासन व सरकार द्वारा वादाखिलाफी अब बरदाश्त नहीं की जायेगी. यहां के किसानों की मांगों को जायज बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार कॉरपोरेट कंपनियों से भी अधिक बर्बर व्यवहार किसानों के साथ कर रही है.
राष्ट्रीय नेता ने कहा कि अगर रेल प्रशासन व सरकार अपने तानाशाही रवैये में सुधार नहीं करती है, तो यहां के किसान अब करो या मरो का आंदोलन शुरू करने पर बाध्य होंगे. सभा को भाकपा माले जिला सचिव दिवाकर कुमार, प्रखंड सचिव दीपक आनंद, परवेज आलम, मो सैफी सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता रामपति यादव व संचालन गणोश शर्मा ने किया.
मौके पर लडुलाल दास, सुरेंद्र शर्मा, रामरतन शर्मा, हरेंद्र शर्मा, विश्वविजय सिंह, अरुण साह व रामशीष यादव सहित अन्य किसान व नेता उपस्थित थे. आमरण अनशन पर बैठनेवालों में रामापति यादव, यदुनंदन सिंह व जनार्दन शर्मा शामिल हैं. आमरण अनशन मोहनपुर गांव स्थित निर्माण कार्य स्थल पर आयोजित किया जा रहा है.
निकाला गया जुलूस
मंसूरचक : जिला बीड़ी मजदूर यूनियन के आह्वान पर बीड़ी मजदूर ने गुरुवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रामदेव सहनी के नेतृत्व में जुलूस निकाला. तेमुहा गांव में घर-घर घूमने के बाद जुलूस तेमुहा चौक पर सभा में तब्दील हो गया. सभा की अध्यक्षता लालबाबू महतो ने की.
रामदेव सहनी, शिवचंद्र सहनी आदि ने बीड़ी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी लागू करने, काम की गारंटी देने आदि मांगों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि पूरे प्रखंड में उक्त कार्यक्रम का संचालन कर मजदूरों को जागरूक कर आंदोलन किया जायेगा. कार्यक्रम में नीलम देवी, जयराम सहनी, मो रियाज व बीड़ी मजदूर उपस्थित थे.