17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बढ़ाया जायेगा टैक्स

संवाददाता, बेगूसराय (नगर) नगर निगम के सभागार में महापौर संजय सिंह की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक शनिवार को हुई. इसमें सदस्यों ने जनता के सवालों पर जोरदार बहस की. सदस्यों ने इस बात के लिए नाराजगी जतायी कि कार्यालय में पदाधिकारी उपस्थित नहीं रहते हैं. इसके चलते जनता का काम लेकर निगम कार्यालय पहुंचनेवाले […]

संवाददाता, बेगूसराय (नगर)

नगर निगम के सभागार में महापौर संजय सिंह की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक शनिवार को हुई. इसमें सदस्यों ने जनता के सवालों पर जोरदार बहस की. सदस्यों ने इस बात के लिए नाराजगी जतायी कि कार्यालय में पदाधिकारी उपस्थित नहीं रहते हैं. इसके चलते जनता का काम लेकर निगम कार्यालय पहुंचनेवाले पार्षदों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और समय पर लोगों का काम नहीं हो पाता है. सदस्यों के तेवर को देखते हुए नगर आयुक्त मो मुस्लिम ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि अब वे प्रतिदन दिन के दो बजे से अपने कार्यालय में मौजूद रहेंगे. निगम पार्षद कुमकुम कुमारी ने समय पर मजदूरों का भुगतान नहीं होने का आरोप लगाया. इस पर कई अन्य सदस्यों ने भी सहमति जतायी. इसके बाद पदाधिकारियों ने सदन एवं सदस्यों को आश्वस्त किया कि मजदूरों के भुगतान में अब विलंब नहीं होगा.

निगम पार्षद सुनीता पायल ने इस बात के लिए नाराजगी व्यक्त की कि उनके वार्ड में अभी तक लाइट नहीं लगायी गयी है. पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि उनके वार्ड में शीघ्र लाइट उपलब्ध करा दी जायेगी. बढ़े हुए टैक्स को लेकर भी सदन में जोरदार बहस हुई. इसके बाद निर्णय लिया गया कि फिलहाल टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. इस निर्णय से नगर विकास विभाग को भी अवगत करा दिया जायेगा. इस मौके पर आगामी त्योहारों को देखते हुए साफ-सफाई पर विशेष नजर रखने का भी निर्णय लिया गया. वहीं, ठंड के मौसम को देखते हुए कंबल की खरीद पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सभी निगम पार्षदों से अपने-अपने वार्ड के लिए चार से पांच लाख की योजना मांगी गयी है. इसे स्वीकृति के लिए नगर विकास के पास भेजा जायेगा. बैठक में सिटी मैनेजर अमित कुमार, निगम पार्षद मंजू गुप्ता, बबिता देवी, अनिता राय, दासो पासवान, परमानंद सिंह, कुमकुम कुमारी, रंजीत दास, पूजा देवी, राजीव कुमार, मीना देवी समेत अन्य पार्षद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें