15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमाणपत्र बनाने में रिश्वत लेना बंद हो

महादलित चौपाल जाति के लोगों ने मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शनतसवीर-प्रदर्शन करते महादलित चौपाल जाति के लोगतसवीर-8मंसूरचक . चौपाल(खतवे) जाति का प्रमाणपत्र बनाने में रिश्वत लेना बंद करने, जाति प्रमाणपत्र जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा पर जारी करने, इंदिरा आवास में अनुसूचित जाति की कोटि में चयन करने एवं 2001 से 2015 तक के […]

महादलित चौपाल जाति के लोगों ने मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शनतसवीर-प्रदर्शन करते महादलित चौपाल जाति के लोगतसवीर-8मंसूरचक . चौपाल(खतवे) जाति का प्रमाणपत्र बनाने में रिश्वत लेना बंद करने, जाति प्रमाणपत्र जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा पर जारी करने, इंदिरा आवास में अनुसूचित जाति की कोटि में चयन करने एवं 2001 से 2015 तक के सभी इंदिरा आवासों, अपग्रेडेशन योजना में हुई गड़बड़ी की जांच कराते हुए दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने सहित अन्य मांगों को लेकर गोविंदपुर एक पंचायत के तेमुंहा गांव के महादलित चौपाल जाति के लोगों ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सुधीर दास ने कहा कि राज्यपाल एवं बिहार सरकार के आदेशानुसार 16 मई, 2014 के आलोक में कहा गया है कि बिहार में खतवे जाति अलग नहीं है, बल्कि चौपाल जाति की उपाधि है. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि बिहार हेतु अधिसूचित अत्यंत पिछड़े वर्गों की सूची(अनुसूची-1) के क्रमांक 19 पर दर्ज खतवे जाति के उपरांत खतवे को चौपाल अनुसूचित जाति की उपाधि घोषित की गयी. जहां कहीं भी खतवे अंकित है उसे चौपाल पढ़ा जाय. क्रमांक एक पर अंकित चौपाल के अनुसार अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र निर्गत करने का आदेश जारी किया तथा सरकारी सुविधा का लाभ देने की बात कही गयी है. इसके बाद भी अब तक कोई सुविधा नहीं मिल पायी है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का निष्पादन नहीं हुआ तो पुन: आंदोलन करने को वे बाध्य होंगे. इस मौके पर राजो दास, रामसोरथ दास, रामसगुन तांती, अरुण दास, रंजीत दास समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें