22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से कुचल कर फलवाले की मौत

बेगूसराय (नगर) : नगर निगम बसपड़ाव के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर एक ट्रक की ठोकर से फल विक्रेता बाघा निवासी मो अदालत के 35 वर्षीय पुत्र मो कैसर आलम की मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त युवक ठेला पर खाली कैरेट लेकर फल मंडी जा रहा था. इसी क्रम में अनियंत्रित […]

बेगूसराय (नगर) : नगर निगम बसपड़ाव के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर एक ट्रक की ठोकर से फल विक्रेता बाघा निवासी मो अदालत के 35 वर्षीय पुत्र मो कैसर आलम की मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त युवक ठेला पर खाली कैरेट लेकर फल मंडी जा रहा था. इसी क्रम में अनियंत्रित ट्रक ने उसे ठोकर मार दी.
इस हादसे के बाद ट्रक का चालक फरार होने का प्रयास किया, लेकिन उसे स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी. हालांकि, स्थानीय पुलिस प्रशासन के पहुंचने के बाद उक्त चालक की जान बच सकी. इस हादसे के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शव के साथ बसस्टैंड के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 31 को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने ट्रक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
इस जाम को लेकर घंटों लोग इस कड़ाके की धूप व भीषण गरमी में हलकान होते रहे. दुर्घटना की सूचना पाकर सदर अनुमंडलाधिकारी सत्यप्रकाश मिश्र, नगर थानाध्यक्ष राजेश रंजन, रतनपुर थानाध्यक्ष पवन कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने काफी समझा-बुझा कर जाम को हटाया.
इसके बाद एनएच 31 पर आवागमन चालू हो सका. इधर, युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि युवक ही परिवार का कमानेवाला मुख्य सदस्य था. लोगों को चिंता सता रही है कि अब उसका परिवार कैसे चल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें