15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले बरतन चमकाया, फिर सवा लाख का जेवर लेकर भागा

महिलओं के घर के अंदर घुसते ही गहना लेकर हुआ चंपतसाहेबपुरकमाल . आज कल जेवर की सफाई करने के बहाने भोली-भाली महिलाओं को चकमा देकर कीमती जेवर लेकर फरार होने वाला गिरोह क्षेत्र में सक्रिय हो गया है. पहले वह बरतन साफ करने के बहाने आंगन में प्रवेश करता है, फिर मिठी-मिठी बातों में उलझा […]

महिलओं के घर के अंदर घुसते ही गहना लेकर हुआ चंपतसाहेबपुरकमाल . आज कल जेवर की सफाई करने के बहाने भोली-भाली महिलाओं को चकमा देकर कीमती जेवर लेकर फरार होने वाला गिरोह क्षेत्र में सक्रिय हो गया है. पहले वह बरतन साफ करने के बहाने आंगन में प्रवेश करता है, फिर मिठी-मिठी बातों में उलझा कर कीमती जेवर लेकर फरार हो जाता है. ऐसी ही एक घटना शनिवार को समस्तीपुर निवासी मनीष राज के घर में हुई. पीडि़त परिवार के सदस्यों ने बताया कि शनिवार को करीब 25-30 वर्ष का एक युवक कंधे में बेग लटकाये दरवाजा पर पहुंचा. उसका एक साथी सड़क पर ही मोटरसाइकिल पर बैठा था. उक्त युवक ने पहले पीतल का बरतन, एल्सूमिनियम के बरतन की सफाई कर चमका देने की बात कह कर आंगन में प्रवेश किया. इसके बाद वह महिलाओं की कान की बाली को भी साफ कराने को राजी कर लिया. मनीष की पत्नी, दादी एवं भाई की पत्नी ने उसकी बातों पर विश्वास कर कान की बाली, अंगूठी, चेन, नथिया आदि सोने के जेवर को साफ करने को दे दिया. घर की महिलाएं जैसे ही घर के भीतर गयीं, वह युवक सभी जेवर को लेकर फरार हो गया. मनीष राज का कहना है कि सभी जेवर लगभग सवा लाख के होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें