Advertisement
तीन लोगों समेत भारी मात्रा में सामान बरामद
बेगूसराय(नगर) : बरौनी रिफाइनरी के देवना क्षेत्र में इन दिनों तेल चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, जिससे पुलिस प्रशासन का सिरदर्द बढ़ गया है. हालांकि, पुलिस ने इस तरह के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है. तेल चोरी मामले में जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक ने छापेमारी दल […]
बेगूसराय(नगर) : बरौनी रिफाइनरी के देवना क्षेत्र में इन दिनों तेल चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, जिससे पुलिस प्रशासन का सिरदर्द बढ़ गया है. हालांकि, पुलिस ने इस तरह के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है.
तेल चोरी मामले में जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक ने छापेमारी दल का गठन कर दिया है. छापेमारी दल का नेतृत्व अपर समाहर्ता नरेंद्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन कुमार मयंक कर रहे हैं.
पुलिस प्रशासन के द्वारा किये जा रहे छापेमारी अभियान के दौरान देवना इलाके के पांच गैरकानूनी गोदामों में छापेमारी की गयी, जिसमें भारी मात्र में सामान बरामद किया गया. जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक ने संयुक्त रू प से बताया कि छापेमारी के दौरान तीन लोग मारुति के चालक मो मुनव्वर अहमद, मोटरसाइकिल चालक कुंदन कुमार एवं संदिग्ध व्यक्ति दुलारे खान को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस तरह के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement