विशनपुर से अपहृत युवती खगडि़या से बरामदतसवीर-बरामद शराब के साथ पुलिस पदाधिकारीतसवीर-18बलिया. बलिया थाने की पुलिस ने विशेष जांच अभियान के दौरान मैजिक वाहन पर लदी शराब की 200 बोतलों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में बलिया थाना परिसर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बलिया के एएसपी कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बेगूसराय में बलिया बाजार के लिए लाल रंग की मैजिक गाड़ी पर काफी मात्रा में अवैध देशी शराब लायी जा रही है. सूचना के आलोक में प्रभारी थानाध्यक्ष रतेश कुमार रतन, पुलिस अवर निरीक्षक राजनारायण सिंह के द्वारा सशस्त्र बल के साथ मामू-भगीना मोड़ के समीप सघन वाहन चेकिंग शुरू कर दी गयी. इसमें बीआर 09 एम/2274 पर 200 बोतल की देसी शराब बरामद हुई. उक्त शराब को ले जा रहे स्टेशन चौक जयमंगला होटल के मालिक मथुरापुर के बबलू साह, गाड़ी चालक लाखो के लूखो सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उन पर उत्पाद अधिनियम के तहत 133/15 का मामला दर्ज कर लिया गया. दूसरी ओर बलिया थाना कांड संख्या 182/14 की अपह्वत युवती को खगडि़या के गौड़ा शक्ति गांव से बरामद कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि डंडारी के बांक विनशपुर में पिंकू झा ने बलिया थाने में एक वर्ष पूर्व अपनी पुत्री के अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था. इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक रतेश कुमार रतन, सहायक अवर निरीक्षक रामनंदन सिंह, महिला हवलदार शीला देवी समेत अन्य पुलिस के पदाधिकारी उपस्थित थे.
200 शराब की बोतलों के साथ दो गिरफ्तार
विशनपुर से अपहृत युवती खगडि़या से बरामदतसवीर-बरामद शराब के साथ पुलिस पदाधिकारीतसवीर-18बलिया. बलिया थाने की पुलिस ने विशेष जांच अभियान के दौरान मैजिक वाहन पर लदी शराब की 200 बोतलों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में बलिया थाना परिसर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बलिया के एएसपी कुमार आशीष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement