if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजार परिसर में जमाले औलिया कॉन्फ्रेंस

मंसूरचक. आलमचक के मजार परिसर में 9 वां जमाले औलिया कॉन्फे्रंस किया गया. मौके पर यूपी के मौलाना अब्दुल मोवीननोमानी ने अपनी तकरीर में कहा कि हिंदुस्तान सूफी -संतों की धरती है. यहां बसने वाले लोग एक सामान हैं. यही पैगाम हमारे पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने आपस में अमन शांति का पैगाम दिया था. […]

मंसूरचक. आलमचक के मजार परिसर में 9 वां जमाले औलिया कॉन्फे्रंस किया गया. मौके पर यूपी के मौलाना अब्दुल मोवीननोमानी ने अपनी तकरीर में कहा कि हिंदुस्तान सूफी -संतों की धरती है. यहां बसने वाले लोग एक सामान हैं. यही पैगाम हमारे पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने आपस में अमन शांति का पैगाम दिया था. वैशाली महुआ के कारी जावेद अख्तर फैजी ने बताया कि उर्स में लोगों को जिस तरह बाबा ने अपनी जिंदगी को गुजारा, उसी तरह आप लोग भी अपनी जिंदगी को गुजारें. बुरी आदतों से दूर रहने की बातें भी कहीं. रात भर कॉन्फ्रंेस में नारे तकबीर अल्ला हो अकबर का नारा लगाते रहे, जिससे कॉन्फ्रेंस गुलजार रहा. मौके पर मौलाना अली रजा, सईद तजी, सहरूत्तीन, मध्य प्रदेश के मौलाना शायर रौशन, वैशालवी सब्बीर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें