15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं होता समस्याओं का निदान

बेगूसराय(नगर) : जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी के द्वारा गुरुवार को अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में कुल 135 मामलों की सुनवाई हुई. जनता दरबार में प्रत्येक सप्ताह आनेवाले मामले में अधिकांश मामले जमीन विवाद, सामाजिक सुरक्षा, आंगनबाड़ी को लेकर आता है. कई फरियादी तो ऐसे थे, जिन्होंने कहा […]

बेगूसराय(नगर) : जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी के द्वारा गुरुवार को अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में कुल 135 मामलों की सुनवाई हुई. जनता दरबार में प्रत्येक सप्ताह आनेवाले मामले में अधिकांश मामले जमीन विवाद, सामाजिक सुरक्षा, आंगनबाड़ी को लेकर आता है. कई फरियादी तो ऐसे थे, जिन्होंने कहा कि कई बार आने के बाद भी समस्या का निदान नहीं होता है. जिला प्रशासन दावा करता है कि जनता दरबार में आनेवाले मामलों को पूरी गंभीरता से लिया जाता है.
इसमें शिथिलता बरतनेवाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई भी की जाती है. एक सवाल यह जरू र उठता है कि अगर निचले स्तर पर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के द्वारा जनसमस्याओं का त्वरित निदान करे, तो प्रत्येक सप्ताह जनता दरबार में दूर-दूर से फरियादी समाहरणालय तक नहीं पहुंच पाते, लेकिन स्थिति यह है कि निचले स्तर पर बैठे पदाधिकारी या कर्मी आम लोगों की बात को सुनते ही नहीं हैं. जनता दरबार में दोनों पैर से विकलांग बछवाड़ा हीराचक निवासी अमरेश महतो ने आरोप लगाया कि उसके मामा की जमीन को दबंगों के द्वारा हड़पने की साजिश की जा रही है. इस संबंध में प्रखंड से लेकर जिला तक का चक्कर लगाया, लेकिन निदान नहीं हो रहा है.
वहीं, मटिहानी थाने के मथार निवासी रंजीत कुमार यादव ने ग्राम पंचायत राज, गोरगामा में वर्ष 2007 से 2010 के बीच सोलर लाइट में लाखों रुपये गबन करनेवालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आवेदन सौंपा. जिलाधिकारी ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया. जनता दरबार में कड़ी धूप व भीषण गरमी को लेकर कई लोग पानी के लिए छटपटाते देखे गये. ज्ञात हो कि पूरे समाहरणालय परिसर में बाहर से आनेवाले लोगों के लिए पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है.
कई बार लोगों ने कम-से-कम गरमी के मौसम में पानी की समुचित व्यवस्था करवाने की मांग की, लेकिन इस दिशा में जिला प्रशासन के द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया. जिला पर्षद के पास पानी की व्यवस्था थी, लेकिन वह भी बंद थी.दूसरी ओर एसपी मनोज कुमार ने भी अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें