22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाव पलटी, छह मरे, नौ लापता

बलिया (बेगूसराय) : बलिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को तुलसी टोले से पहाड़पुर गांव जा रही नाव गंगा की तेज धारा में पलट गयी, जिससे लगभग 15 लोग बह गये. देर शाम तक छह शव निकाले गये थे. एक दर्जन लोगों ने तैर कर जान बचायी. नाव पर दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे. […]

बलिया (बेगूसराय) : बलिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को तुलसी टोले से पहाड़पुर गांव जा रही नाव गंगा की तेज धारा में पलट गयी, जिससे लगभग 15 लोग बह गये. देर शाम तक छह शव निकाले गये थे.

एक दर्जन लोगों ने तैर कर जान बचायी. नाव पर दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन मंत्री रेणु कुमारी कुशवाहा जदयू नेता अमर कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं. वहां सैकड़ों लोगों ने मंत्री का घेराव किया और जम कर नारेबाजी की.

समर्थकों सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह मंत्री को वहां से सुरक्षित निकाला. इसके बाद डीएम मनोज कुमार, एसपी हरप्रीत कौर और डीएसपी मो अब्दुल्ला ने बड़ी संख्या में जवानों पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने लोगों से संयम से काम लेने की अपील की.

बाद में बेगूसराय से पहुंचे गोताखोरों एनडीआरएफ की टीम ने लापता लोगों की खोज शुरू की. इस क्रम में पांच वर्षीया लक्ष्मी कुमारी, शोभा पासवान की पत्नी, उनके तीन वर्षीय पुत्र रंजीत महतो का डेढ़ वर्षीय पुत्र समेत छह के शव निकाले गये.

बाढ़ से सड़क संपर्क भंग होने के बाद तुलसी टोले के लोग नाव से पहाड़पुर जा रहे थे. गंगा के पानी की तेज धारा के कारण नाव बीच नदी में असंतुलित होकर पलट गयी. इससे नाव में सवार सभी लोग डूब गये. इनमें से अधिकतर पुरुषों ने तैर कर अपनी जान बचायी. पर, महिलाओं बच्चों को बचाया नहीं जा सका. इस हादसे से जान बचा कर बाहर निकले हरिनंदन महतो बालेश्वर पासवान ने बताया कि हम लोग अपने परिवार के साथ नौका से तुलसी टोला रहे थे.

इसी क्रम में पहाड़पुर और तुलसी टोला के बीच गंगा की तेज धारा में नौका पलट गयी. इसमें मेरी बहू, शिवराम तांती की पत्नी बच्‍चा, बुचो महतो की पत्नी बच्‍चा, शोभा पासवान की पत्नी सहित अन्य लोग लापता हैं.

वहीं, राजीव पासवान, रामप्रवेश पासवान, नंदलाल पासवान समेत अन्य कई लोग तैर कर पानी से बाहर निकलने में सफल रहे. गंभीर रू से घायल सुशीला देवी को बलिया अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है. शेष लापता लोगों की खोज युद्ध स्तर पर की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें