Advertisement
बोलेरो ने युवक को रौंदा
एनएच 31 पर हादसे में मौत के विरोध में जाम की सड़क बोलेरो की ठोकर से भैरवार निवासी अजय महतो के 18 वर्षीय पुत्र बोगो महतो की मौत राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर सूरदासा ढाला के समीप हो गयी. बोगो अपने गांव से एनएच 31 की ओर जा रहा था. हादसे की सूचना मिलते ही […]
एनएच 31 पर हादसे में मौत के विरोध में जाम की सड़क
बोलेरो की ठोकर से भैरवार निवासी अजय महतो के 18 वर्षीय पुत्र बोगो महतो की मौत राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर सूरदासा ढाला के समीप हो गयी. बोगो अपने गांव से एनएच 31 की ओर जा रहा था. हादसे की सूचना मिलते ही आक्रोशित लोगों ने विरोध में दो घंटे तक आवागमन को ठप कर दिया. पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. लोगों का कहना था कि आये दिन एनएच 28, लाखो से बलिया के बीच तेज रफ्तार से चलनेवाले वाहनों की चपेट में आने से आयेदिन घटनाएं घट रही हैं, फिर भी प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जाता है.
एनएच 28 के लाखो से लेकर बलिया के बीच सड़क हादसे में प्राय: लोगों की जाती है जान
बेगूसराय(नगर) : लाखो सहायक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर सूरदासा ढाला के समीप बोलेरो की ठोकर से भैरवार निवासी अजय महतो के 18 वर्षीय पुत्र बोगो महतो की मौत हो गयी. दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक अपने गांव से एनएच 31 की ओर जा रहा था.
इसी क्रम में खगड़िया की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो गाड़ी ने उक्त युवक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गयी. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जाम कर दिया. इससे दो घंटे तक आवागमन ठप रहा.
दुर्घटना व जाम की सूचना पाकर सदर बीडीओ रवि शंकर कुमार व लाखो ओपी के अध्यक्ष अमित कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम को शांत कराया.
बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, जैसे ही सड़क हादसे में युवक की मौत का समाचार लोगों को मिला, मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों के चीत्कार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. ज्ञात हो कि एनएच 28 लाखो से लेकर बलिया के बीच तेज रफ्तार से चलनेवाले वाहनों की चपेट में आने से प्राय: लोगों की जान जा रही है. इसके बाद भी वाहनों के नियंत्रण पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है. इससे लोगों में हमेशा हादसे होने का भय बना रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement