Advertisement
पीयूष हत्याकांड में दो आरोपितों को मिली जमानत
बेगूसराय (कोर्ट) : नगर थाने के हेमरा निवासी मुकेश कुमार के 9 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार हत्याकांड में दो आरोपितों को पटना उच्च न्यायालय से जमानत मिल गयी. हत्याकांड के आरोपित नया गांव थाना निवासी कृपाशंकर कुमार को पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति, आइए अंसारी ने सुनवाई के बाद जमानत आवेदन स्वीकार कर लिया, जबकि […]
बेगूसराय (कोर्ट) : नगर थाने के हेमरा निवासी मुकेश कुमार के 9 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार हत्याकांड में दो आरोपितों को पटना उच्च न्यायालय से जमानत मिल गयी.
हत्याकांड के आरोपित नया गांव थाना निवासी कृपाशंकर कुमार को पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति, आइए अंसारी ने सुनवाई के बाद जमानत आवेदन स्वीकार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपित नगर थाने के हेमरा निवासी चंदन कुमार को न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह ने जमानत आवेदन को स्वीकार कर लिया.
ज्ञात हो कि 5 मार्च, 2014 को हेमरा निवासी मुकेश कुमार के 9 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार का अपहरण कर लिया गया और बाद में उसकी हत्या कर शव को अन्यत्र फेंक दिया गया. हत्याकांड को लेकर पूरे जिले में काफी बवाल हुआ था. विरोध में बेगूसराय बंद भी कराया गया था. इसमें बेगूसराय के विभिन्न संगठनों ने हिस्सा लिया था. अभी हत्याकांड का मामला अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अष्टम संजय कुमार सिंह के न्यायालय में लंबित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement