30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला ने तीन शिशुओं को जना

खोदावंदपुर . कुदरत का खेल भी अजूबा होता है. ऐसा ही एक वाकया खोदावंदपुर पीएचसी में देखने को मिला, जहां एक महिला ने एक साथ तीन नवजात शिशुओं को जन्म दिया. उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी. दौलतपुर पंचायत के चलनी गांव के वार्ड 8 निवासी शंकर ठाकुर की पत्नी प्रमीला देवी […]

खोदावंदपुर . कुदरत का खेल भी अजूबा होता है. ऐसा ही एक वाकया खोदावंदपुर पीएचसी में देखने को मिला, जहां एक महिला ने एक साथ तीन नवजात शिशुओं को जन्म दिया. उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी. दौलतपुर पंचायत के चलनी गांव के वार्ड 8 निवासी शंकर ठाकुर की पत्नी प्रमीला देवी ने प्रसवोपरांत दो नवजात लड़के एवं एक नवजात लड़की को जन्म दिया. स्थानीय आशा इंदू देवी द्बारा बुधवार को उसे पीएचसी, खोदावंदपुर लाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने जीएनएम जयंती कुमारी व एएनएम फुल कुमारी की मदद से सुरक्षित प्रसव करवाया. प्रसूता महिला ने बताया कि उसके पास पहले से ही तीन पुत्र हैं. लड़की की चाहत में उसे इस हालत से गुजरना पड़ा. डॉ अनिल प्रसाद का कहना है कि बच्चों का वजन कम है, लेकिन फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें