साहेबपुरकमाल (बेगूसराय) : पंचवीर पंचायत के वार्ड 11 में डायरिया फैलने से एक बच्ची की मौत हो गयी, जबकि करीब एक दर्जन बच्चे बीमार हो गये. डायरिया से आक्रांत बच्चों का स्थानीय निजी क्लिनिक में उपचार चल रहा है.
सूचना मिलते ही चिकित्सकों का दल वहां पहुंच कर बीमार बच्चों का उपचार किया. पंचवीर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मो नासिर के अनुसार डायरिया से आक्रांत होने पर मो नाजीर की 12 वर्षीय पुत्री बुसरा की मौत इलाज के दौरान हो गयी, जबकि उसके सात वर्षीय पुत्र मो आदिल का उपचार जारी है. इसी तरह मो तालिब की 10 वर्षीया पुत्री खुर्शीदा, आठ वर्षीया संजीदा, मो जमशेद का 12 वर्षीय पुत्र मिन्हाज, पत्नी सुल्ताना खातून सहित अन्य कई लोग डायरिया से आक्रांत होकर बीमार हो गये हैं.
चिकित्सा प्रभारी डॉ नरेश ने लोगों को ऐसी स्थिति में रोगी को तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाने का सुझाव दिया. डॉ ने लोगों को पानी उबाल कर पीने का भी सुझाव दिया. बताया जाता है कि मृत पशुओं की हड्डी के ढेर से बदबू निकलने से डायरिया फैलने की आशंका व्यक्त की है.