* तार की चपेट में आये पांच वर्षीय पुत्र को बचाने गयी थी उसकी मां
मंसूरचक : थाना क्षेत्र के कस्टोली गांव के अमित कुमार का पांच वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार घर के बगल में खेल रहा था. अचानक बिजली का तार टूट कर गिर गया, जिसकी चपेट में आकर बच्चा चिल्लाने लगा. बच्चे की आवाज सुन कर उसकी मां पिंकी देवी अपने बच्चे को बचाने के लिये दौड़ पड़ी.
पिंकी किसी तरह से अपने मासूम को तो बचा लिया, लेकिन वह खुद बिजली के तार की चपेट में आ गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया. परिजनों की चीत्कार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया.
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ज्ञात हो कि क्षेत्र में इन दिनों बिजली के तार की जो जजर्र स्थिति बनी हुई है, उसमें इस तरह की घटनाओं की आशंका हमेशा बनी रहती है. कई बार विभागीय पदाधिकारी से इस बारे में शिकायत की गयी, लेकिन इस दिशा में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो पायी है, जिससे लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है. यह आक्रोश कभी भी बड़े आंदोलन का रूप धारण कर सकता है.