तस्वीर-सड़क जाम करते आक्रोशित किसान तस्वीर-17 आक्रोश. प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजीप्रदर्शनकारियों ने दुकानदारों पर लगाया यूरिया की कालाबाजारी करने का आरोपइंट्रो यूरिया की कालाबाजारी को लेकर आये दिन जिले में हंगामे की स्थिति देखी जा रही है. बुधवार को बखरी में यूरिया खाद को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. किसानों ने अलौली जाने वाली सड़क को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. बखरी. बुधवार को यूरिया खाद को लेकर बाजार में अफरा- तफरी मची रही.वही क्षेत्र के किसानों ने बाजार के थाना चौक स्थित अनुमंडल प्रखंड एवं अलौली जानेवाली मुख्य सड़क जाम पर प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. बखरी पूर्वी के किसान मुकेश कुमार ने बताया कि बाजार के कई दुकानों में यूरिया का आवंटन कराया गया.लेकिन दुकानदार द्वारा कुछ लोगों को यूरिया दिया गया. बाकी खाद की कालाबाजारी कर दी.पूर्व में सीपीआइ द्वारा आंबेडकर चौक पर भी जाम किया गया था.किसान अमित यादव, फूलेश्वर यादव,राजकुमार यादव,सरवन राय आदि किसानों ने बताया कि बाजार में पांच सौ रुपये प्रति बैग, खुदरा 10 रुपये प्रति किलो की दर से दिया जा रहा है.ज्यादा किसान पहुंचने पर हंगामा के डर से दुकानदार उस कीमत पर खाद नहीं होने की बात कर पल्ला झाड़ लेते हंै.बाजार में खाद उपलब्ध कराया गया है, लेकिन एक ही किसान बार-बार उठाव करना चाहते हंै.बीएओ, ओमप्रकाश यादव
BREAKING NEWS
आक्रोशित किसानों ने जाम की सड़क
तस्वीर-सड़क जाम करते आक्रोशित किसान तस्वीर-17 आक्रोश. प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजीप्रदर्शनकारियों ने दुकानदारों पर लगाया यूरिया की कालाबाजारी करने का आरोपइंट्रो यूरिया की कालाबाजारी को लेकर आये दिन जिले में हंगामे की स्थिति देखी जा रही है. बुधवार को बखरी में यूरिया खाद को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. किसानों ने अलौली जाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement