Advertisement
सड़क पर उतरा कर्मचारी संघ
पंचायत रोजगार सेवक की हत्या का विरोध अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने की मुआवजे की मांग बेगूसराय (नगर) : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा बेगूसराय के तत्वावधान में पंचायत रोजगार सेवक राजकिशोर प्रसाद की हत्या के विरोध में विशाल जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. इस मौके पर फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने, हत्यारे को […]
पंचायत रोजगार सेवक की हत्या का विरोध
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने की मुआवजे की मांग
बेगूसराय (नगर) : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा बेगूसराय के तत्वावधान में पंचायत रोजगार सेवक राजकिशोर प्रसाद की हत्या के विरोध में विशाल जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया.
इस मौके पर फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने, हत्यारे को फांसी देने, पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा समेत अन्य मांगों को लेकर जोरदार आवाज बुलंद किया. इस मौके पर अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के सहायक महामंत्री मंजुल कुमार दास ने कहा कि आये दिन आपराधिक घटनाओं में वृद्धि को लेकर लोगों की नींद हराम हुई है. सरकारी कर्मी के साथ-साथ आमलोग भी दहशत में हैं.
इसके लिए जोरदार आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर महासंघ के राज्य अध्यक्ष शशि कांत राय ने लगातार बढ़ रही घटनाओं को लेकर शासन और प्रशासन पर जम कर हमला बोला.
मौके पर कर्मचारी नेता मोहन मुरारी, राज नंदन चौधरी, रामदेव साहु, श्याम नंदन ठाकुर, शंकर मोची समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. वहीं, दूसरी ओर रोजगार सेवक की हत्या के विरोध में समाहरणालय पर रोजगार सेवकों के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को भी जारी रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement