तेघड़ा : चिल्हाय गांव के चौकीदार शत्रुघ्न पासवान की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.चौकीदार की पत्नी सजनी देवी, पंसस रामउदगार पासवान, मुखिया किसलय देवी, सरपंच रेणु देवी, पंसस योगेंद्र ठाकुर, घनकौल के मुखिया उपेंद्र चौधरी, सरपंच वकील पासवान आदि ने मुख्यमंत्री डीएम,एसपी को भेजे संयुक्त आवेदन में चौकीदार को साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाते हुए न्याय दिलाने का आग्रह किया है.
चौकीदार-दफादार संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार पासवान, सचिव सहित कई चौकीदारों ने भी आवेदन पर हस्ताक्षर कर पीडि़त को न्याय दिलाने की मांग की है. पत्र की प्रतिलिपि मानवाधिकार आयोग को भी भेजी गयी है.