बेगूसराय (कोर्ट) : राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में छापेमारी से पूर्व ही चिट फंड कंपनियों के ऑफिस बंद हो रहे हैं. प्रभात खबर की टोली ने जब बेगूसराय नगर पर्षद अंतर्गत विभिन्न चिट फंड कंपनियों का सर्वे किया, तो अधिकतर कंपनी या तो बंद पायी गयी, या ऑफिस में कुछ मिला ही नहीं.
अधिकतर कंपनियों ने अपना बोर्ड हटा दिया है और ऑफिस बंद कर दिया है. कुछ ऑफिस खुले भी मिले, तो वहां सही बात की जानकारी नहीं मिल पायी. प्रशासन द्वारा विभिन्न चिट फंड कंपनियों के फाउंडर लीडर का पता लगाया जा रहा है. वे खोजने पर भी नहीं मिलते हैं और न ही फोन पर बात कर रहे हैं.