बछवाड़ा. थाना क्षेत्र की फतेहा पंचायत के गोयला बहियार में गुरुवार की दोपहर बिजली की शॉर्ट सर्किट की चिनगारी से लगी आग में लगभग पच्चीस बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी 0. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते एक खेत के बाद दूसरे खेत में तेजी से आग बढ़ रही थी. बहियार होने के कारण पछुआ हवा की झोंका के साथ भीषण गर्मी आग को बिकराल रूप बना दिया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि कोई भी आग के नजदीक पहुंचने का साहस नहीं जुटा पा रहा था. आग की लपटें के कारण पूरा आसमान धुआं धुआं सा नजर आ रहा था. वहीं आसमान में आग की धुआं देखकर आसपास के किसान बहियार की ओर साइकिल, मोटरसाइकिल से भागे भागे जा रहे थे. बहियार से घटना की सूचना बछवाड़ा पुलिस समेत किसानों को दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही फतेहा बहियार में लोगों की भीड़ लग गयी और लोग मकई के पौघे को तोड़कर आग बुझाने में लग गये. वहीं कुछ लोग पम्प सेट चलाकर पानी बुझाने में लगे गये. आग लगने की सूचना पर पहुंची दो अग्निशामक गाड़ियां व स्थानीय लोगों के अथक प्रयास के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया. वहीं गेहूं के खेत के बगल में मकई का खेत रहने के कारण लोगों को आग पर काबू पाने में सहुलियत हो सका. अन्यथा बहियार के सैकड़ों बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो जाता. इस घटना में फतेहा के किसान विभूति भूषण,अवनीश चौधरी, रामाधार सदा, शंभू शंकर चौधरी, महेन्द्र सदा, स्वेत कुमार चौधरी, आशुतोष चौधरी, बाबु साहव चौधरी समेत अन्य किसानों का लगभग पच्चीस बीघा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया. घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी प्रीतम गौतम घटना स्थल पर पहुंचकर किसानो के गेहूं के खेतो में जले फसल का जायजा लिया. अंचलाधिकारी ने बताया कि हल्का राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया है. राजस्व कर्मचारी के द्वारा फसल क्षति का मुआयना किया जा रहा है. जांच प्रतिवेदन वरीय पदाधिकारी को भेजकर आग लगने से किसानों के क्षति से अवगत कराया जाएगा. वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी.
शॉट-सर्किट से लगी आग में 25 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख
थाना क्षेत्र की फतेहा पंचायत के गोयला बहियार में गुरुवार की दोपहर बिजली की शॉर्ट सर्किट की चिनगारी से लगी आग में लगभग पच्चीस बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement