17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग्य लोगों को मिलेगा इंदिरा आवास

* साहेबपुरकमाल, गढ़पुरा व भगवानपुर में लगा इंदिरा आवास का विशेष शिविर साहेबपुरकमाल : इंदिरा आवास योजना के तहत प्रखंड मुख्यालय में रविवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड के 180 चयनित लाभुकों के बीच इंदिरा आवास योजना की प्रथम किस्त की राशि पचास हजार रुपये संधारित बैंक खाता का […]

* साहेबपुरकमाल, गढ़पुरा भगवानपुर में लगा इंदिरा आवास का विशेष शिविर

साहेबपुरकमाल : इंदिरा आवास योजना के तहत प्रखंड मुख्यालय में रविवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड के 180 चयनित लाभुकों के बीच इंदिरा आवास योजना की प्रथम किस्त की राशि पचास हजार रुपये संधारित बैंक खाता का वितरण किया गया.

शिविर का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि शिविर के माध्यम से लाभुकों को योजना का लाभ देने में पारदर्शिता रहती है. इसमें गलत लोगों को लाभ मिलने की गुंजाइश नहीं रहती है. उन्होंने लाभुकों को बिचौलियों से सावधान करते हुए कहा कि बीपीएल सूची में शामिल परिवार को अगर पक्का का मकान नहीं है.

पूर्व में इस योजना का लाभ नहीं लिया है, सरकारी नौकरी में नहीं है तथा घर बनाने के लिए जमीन उपलब्ध है, तो उसे इंदिरा आवास योजना का लाभ निश्चित रूप से मिलेगा. इसलिए किसी के पास सिफारिश करने की कोई जरू रत नहीं है. उन्होंने लाभुकों को बताया कि इस योजना का लाभ लेने में एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ता है. फोटो, शपथ पत्र या बैंक में खाता खोलवाने में सरकार पूरी सहायता करती है.

इसलिए कोई अगर पैसे की मांग करता है तो उसे पैसा दें और इसकी शिकायत सीधे प्रखंड विकास पदाधिकारी से करें. जिलाधिकारी ने लाभुकों को साक्षर बनने का भी आह्वान किया और कहा कि अगर लाभुक हस्ताक्षर करना नहीं सीखेगा तो दूसरी किस्त की राशि भुगतान पर हम रोक लगा देंगे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख मनोज कुमार ने की. मौके पर एसडीओ किशोर कुमार प्रसाद, बीडीओ उपेंद्र विश्वास, उपप्रमुख शिव जी कर्मशील, कृष्णा देवी, ललिता, डीसीएलआर, बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष शंभु शरण कर्मशील सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.


* राशि
का करें दुरुपयोग

भगवानपुर : इंदिरा आवास वितरण के लिए विशेष शिविर प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में रविवार को लगाया गया. इसमें लाभुकों के बीच इंदिरा आवास का पासबुक वितरण किया गया. इस मौके पर बीडीओ संजय कुमार ने कहा कि इंदिरा आवास के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे गुजरबसर करने वाले लाभुकों के बीच राशि उपलब्ध कराना और घर बनवाना सरकार का सराहनीय कदम है.

गरीब एक मुश्त राशि लगाने में सक्षम नहीं हो पाते हैं, जिसे सरकार सहायता करती है. प्रमुख लाल बाबू पासवान ने लाभुकों को राशि का दुरूपयोग करने और शतप्रतिशत इंदिरा आवास बनाने में लगाने की बात कही. शिविर में दामोदरपुर, रसलपुर, लखनपुर, जोकिया, चंदौर, किरतपुर, महेशपुर आदि पंचायतों के लोगों के बीच पासबुक का वितरण किया गया.

इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य चंद्रेश्वरी पासवान, जीपीएस रवींद्र नाथ राय, पंचायत सचिव सह कल्याण पदाधिकारी राम चरित्र पासवान, राजेंद्र शर्मा, राम दास ठाकुर, वीरेंद्र दास, विकास मित्र पुष्पलता कुमारी, रेखा कुमारी, मनोज चौधरी, कुमारी शिल्पा आदि उपस्थित थे.


*
205 लाभुकों को मिली पासबुक

गढ़पुरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित विद्यालय, गढ़पुरा के परिसर में रविवार को वित्तीय वर्ष 2013-14 के इंदिरा आवास लाभार्थियों के बीच पासबुक का वितरण प्रखंड प्रमुख कुमारी हेमा ने किया.

इस मौके पर 205 लाभुकों को पासबुक उपलब्ध करायी गयी. लाभुकों में कुम्हारसो पंचायत के 19, दूनही के 27, गढ़पुरा के 28, रजौड़ के 19, सोनमा के 32, कोरियामा के 22, मौजी हरिसिंह के 36, कोरैय के 21 एवं मालीपुर पंचायत के 31 इंदिरा आवास लाभार्थियों को पासबुक उपलब्ध करायी गयी.

मौके पर बीडीओ शंकर कुमार मंडल, उपप्रमुख मो असलम, मुखिया गीता देवी, मुखिया जिलेश्वर मुखिया, मुखिया अमरेंद्र कुमार हिमांशु समेत सभी पंसस मुखिया मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें