17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतों में खोले जायेंगे साक्षरता केंद्रc

बखरी (नगर) : प्रखंड लोक शिक्षा समिति के वरीय प्रेरक व प्ररकों की बैठक सूर्य नारायण सिंह स्मारक भवन में हुई. प्रखंड समन्वयक जितेंद्र जीतू ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि साक्षर भारत कार्यक्रम को अगले पांच वर्षो तक के लिए बढ़ा दिया गया है. आगामी 20 अगस्त से प्रत्येक पंचायत में मॉडल के रूप […]

बखरी (नगर) : प्रखंड लोक शिक्षा समिति के वरीय प्रेरक व प्ररकों की बैठक सूर्य नारायण सिंह स्मारक भवन में हुई. प्रखंड समन्वयक जितेंद्र जीतू ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि साक्षर भारत कार्यक्रम को अगले पांच वर्षो तक के लिए बढ़ा दिया गया है. आगामी 20 अगस्त से प्रत्येक पंचायत में मॉडल के रूप में 15 साक्षरता केंद्र खोले जायेंगे. इसके लिए 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को वीटी बनाया गया है.

फिलहाल निरक्षरों व वीटी के बीच मैचिंग की जा रही है. 20 अगस्त को महा परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. इसमें प्रत्येक पंचायत से सौ लोगों को परीक्षा में शामिल करवाने का लक्ष्य निर्धारित है. आगामी 12 अगस्त को प्रखंडस्तरीय प्रेरकों की बैठक होगी, जिसमें एक पंचायत से पांच कार्यकर्ता शामिल होंगे. आरपी दयानंद व लेखा समन्वयक मनीष केशरी को जिला केंद्र द्वारा सभी पंचायतों का निरीक्षण तथा लेखा समन्वयक कार्यालय के लेखा संधारण ठीक करने का दायित्व सौंपा गया है.

बैठक में वरीय प्रेरक सुरेश राम, संजीत कुमार, लाल बहादुर ठाकुर, राम चरण महतो, निर्मला कुमारी, श्वेता कुमारी, सुनैना देवी, दिलीप कुमार दास, जय माला कुमारी आदि ने मानदेय दो हजार से बढ़ा कर पांच हजार किये जाने की मांग की.

* शिक्षकों की हुई मासिक गोष्ठी
तेघड़ा : मंगलवार को बीआरसी में शिक्षकों की मासिक गोष्ठी हुई. अध्यक्षता बीइओ राजेश प्रसाद सिंह ने की. इसमें बीआरपी रंजीत कुमार शर्मा ने वर्ग-एक व दो में पूर्णकालिक शिक्षकों की व्यवस्था करने, विद्यालय रिपोर्ट सत्रवार भरने, छात्र प्रगति पत्रांक पंजी अद्यतन रखने, अप्रशिक्षित शिक्षकों की सूची भेजने, गौड़ा और मधुरापुर संकुलों में समन्वयकों के रिक्त पदों पर आवेदन देने आदि के बारे में जानकारी दी. बीइओ ने सभी पंजियों को अद्यतन करने की सख्त हिदायत देते हुए कहा कि ऐसा न करनेवालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. मौके पर अभिलेष कुमारी, मणि राम, उमेश प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें