* आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 व 28 को किया जाम
बीहट (बेगूसराय) : गढ़हारा सहायक थाने के पिपराडीह स्थित मछली सेंटर के मालिक रामानुज राय के साले के पुत्र 18 वर्षीय अमलेश कुमार की मंगलवार की देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना के विरोध में बुधवार की सुबह लोगों ने एनएच 31 व एनएच 28 को जीरोमाइल के पास जाम क र दिया.
घटना की सूचना पाकर सदर एसडीओ सत्यप्रकाश मिश्र, मंझौल के डीएसपी अनंत कुमार राय, बेगूसराय के मुख्यालय डीएसपी पीएस सिन्हा, बरौनी के बीडीओ मिथिलेश कुमारी, सीओ रमेश कुमार, बरौनी के इंस्पेक्टर रामसकल यादव, चकिया के थानाध्यक्ष रामविजय शर्मा, शैलेश कुमार, एफसीआइ थानाप्रभारी ललन कुमार पहुंचे. अधिकारियों के समझाने के बाद जाम हटाया गया.
अमलेश मछली सेंटर में मंगलवार की रात में सोया हुआ था. रात दो बजे अपराधियों ने उसे गोली मार दी. अमलेश अपने फूफा के घर रह कर पढ़ाई भी करता था और मछली व्यवसाय में उन्हें सहयोग भी करता था. वह बलिया थाने के बहादुरनगर निवासी प्रमोद राय का इकलौता पुत्र था. मछली सेंटर के मालिक रामानुज राय से कुछ दिन पूर्व अपराधियों ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. जब रामानुज राय नहीं मिले तो अपराधियों ने अमलेश की हत्या कर दी.
जाम को हटाने में कांग्रेस नेता नंदकिशोर सिंह, सीपीआइ के नेता चंदश्वरी प्रसाद सिंह, रामरतन सिंह, राजद के मो नौशद, नवल राय, जदयू नगर अध्यक्ष भूमिपाल राय, बरौनी बीस सूत्री के अध्यक्ष रामनरेश सिंह समेत अन्य लोगों ने सकारात्मक भूमिका निभायी.