* दो लोगों के विवाद में गयी निर्दोष की जान
बेगूसराय (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के हर्रख सुभाष चौक पर सोमवार की रात आपसी विवाद में गोली चलने से पान दुकानदार 30 वर्षीय अरुण कुमार साह की मौत हो गयी. पीड़ित परिवार के अनुसार, चांदपुरा निवासी रणवीर सिंह व मुंगेरीगंज निवासी हर्ष कुमार सिंह ने पान दुकान पर पहुंच कर गोली चला दी. इसमें पान दुकानदार अरुण कुमार साह गंभीर रूप से घायल हो गया.
चिंताजनक अवस्था में पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि रणवीर कुमार व हर्ष कुमार सिंह के बीच कुछ विवाद चल रहा था. इसी क्रम में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी और इसी बात पर गोली चला दी गयी, जिसमें पान दुकानदार की मौत हो गयी.
मृतक के परिजन के बयान पर रणवीर सिंह व हर्ष कुमार सिंह समेत तीन अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. वहीं, पान दुकानदार का शव उसके घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पीड़ितों के क्रंदन से पूरा वातावरण गमगीन हो गया.
* मारपीट का आरोप
बलिया (बेगूसराय) : थाना क्षेत्र के मधुसूदनपुर निवासी भागीरथ चौधरी की पत्नी अनिता देवी ने बलिया के थानाध्यक्ष मनोज कुमार को आवेदन देकर अपने पड़ोसी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
* तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज
* आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू
* शव आते ही परिजनों में मचा कोहराम