बेगूसराय (नगर) : दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में एसपी मनोज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं.
इसी के तहत पुलिस की एक टीम तैयार की गयी, जिसमें सदर डीएसपी आरके सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार, सहायक अवर निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने छापेमारी कर गांधी चौक लोहियानगर स्थित उजले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी को रोकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस की भनक पाकर गाड़ी सवार भागने लगे.
इसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर निवासी मंजीत सिंह एवं त्रिशूल कुमार को एक देसी पिस्तौल व दो कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि इसी तरह से लाखो ओपी अध्यक्ष अमित कुमार, पुलिस सहायक अवर निरीक्षक नरेंद्र मिश्र ने सघन वाहन चेकिंग के दौरान एक देसी पिस्तौल एवं एक कारतूस लोडेड के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख निवासी सहदेव साव को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी ने इस मामले में दो अपने साथियों की संलिप्तता बतायी,जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.