चेरियाबरियारपुर : थाना क्षेत्र के सकरबासा पंचायत के सरपंच चंदन कुमार पासवान पर एक महिला ने लगातार तीन वर्षों से यौन शोषण का आरोप लगाया है. उक्त महिला सरपंच पर आरोप लगाते हुए थाने में न्याय की गुहार लगाने पहुंची.पीड़ित महिला के अनुसार तीन वर्ष पूर्व आरोपित कुछ ग्रामीणों के साथ उसके घर पहुंचा और […]
चेरियाबरियारपुर : थाना क्षेत्र के सकरबासा पंचायत के सरपंच चंदन कुमार पासवान पर एक महिला ने लगातार तीन वर्षों से यौन शोषण का आरोप लगाया है. उक्त महिला सरपंच पर आरोप लगाते हुए थाने में न्याय की गुहार लगाने पहुंची.पीड़ित महिला के अनुसार तीन वर्ष पूर्व आरोपित कुछ ग्रामीणों के साथ उसके घर पहुंचा और एक कंपनी से जोड़कर अपने साथ कर लिया.
तथा उस कंपनी के मीटिंग के लिए जगह-जगह उसे ले जाने लगा. इस दौरान होटल में पहली बार आरोपित ने शारीरिक संबंध स्थापित किया. तबसे लगातार शारीरिक संबंध लगातार बनाता रहा. धीरे-धीरे यह बात गांव में फैल गयी.
जब पति को यह पता चला तो प्रदेश से गांव पहुंचा और पत्नी को मारपीट कर उससे दूर रहने की चेतावनी देते हुए पुन: कमाने प्रदेश चला गया. इस बीच सरपंच ने बहन की शादी में उससे 50 हजार रुपये उधार भी ले लिया. इधर जब उसका पति आया तो पत्नी से पैसे के बाबत पूछताछ की. पूछताछ के दौरान सरपंच को उधार दिये जाने की बातें सामने आयी.
इस पर पति ने उसकी फिर से पिटाई कर दी जिससे उसके पैर में गंभीर चोटें आयी. इधर उसका पति उसे चारों बच्चे समेत घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस पर वह अपने बच्चों समेत सरपंच के घर पहुंची और साथ रहने की बातें करने लगी. इधर सरपंच की पत्नी व परिवारवाले उसका विरोध करने लगे और घर से निकाल दिया. वहीं दूसरी तरफ सरपंच भूमिगत हो गया है. ऐसे में पीड़ित महिला अपने बच्चों के साथ थाना पर पहुंच न्याय के लिए गुहार लगा रही है.थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि महिला से घटना के बारे में शिकायत मिली है.जांच की जा रही है.दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.