17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

191 कार्टन शराब के साथ दो वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार

बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के फतेहा पंचायत स्थित रेलवे गुमटी से शेरपुर जाने वाली सड़क के किनारे से गुप्त सूचना के अाधार पर सोमवार की रात बछवाड़ा थाने की पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब के साथ दो वाहन व एक चालक को गिरफ्तार किया है. वहीं छापेमारी के दौरान एक […]

बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के फतेहा पंचायत स्थित रेलवे गुमटी से शेरपुर जाने वाली सड़क के किनारे से गुप्त सूचना के अाधार पर सोमवार की रात बछवाड़ा थाने की पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब के साथ दो वाहन व एक चालक को गिरफ्तार किया है. वहीं छापेमारी के दौरान एक वाहन का चालक समेत अन्य अवैध शराब कारोबारी मौके पर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गये.

बताते चलें कि फतेहा पंचायत स्थित फतेहा हॉल्ट के समीप गुमटी से शेरपुर जाने वाली सड़क पर डीसीएम ट्रक से कुछ लोगों द्वारा शराब अनलोड करने की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थानाध्यक्ष परशुराम सिंह पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी व मैजिक वाहन का चालक मौके पर से फरार हो गया.
मौके पर से बछवाड़ा थाने की पुलिस ने एक डीसीएम ट्रक, चालक व एक मैजिक वाहन को अपने कब्जे में कर लिया. जब डीसीएम ट्रक की जांच की गयी तो ट्रक में अनानास फल भरा था. लेकिन अनानास फल हटाते ही ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब मिली. सूचना पर पहुंंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशीष आनंद ने बताया कि डीसीएम ट्रक से अवैध विदेशी शराब के साथ एक चालक व एक मैजिक को अपने कब्जे में किया गया. सभी शराब हरियाणा निर्मित है.
वहीं डीसीएम ट्रकचालक पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मध्य सेवा ग्राम निवासी जगदीश साह का पुत्र पलटु साह को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि चालक के साथ मोबाइल नंबर व मैजिक वाहन के अाधार पर जल्द ही शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
शराब पीकर हंगामा करते एक धराया
साहेबपुरकमाल. बिंदटोली गांव के समीप एनएच 31 पर शराब पीकर हंगामा करते एक व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया और मेडिकल जांच कराने के बाद उसे जेल भेज दिया. इस संंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि सोमवार की रात शराब के नशे में धुत साहेबपुरकमाल पूर्वी पंचायत के लक्ष्मीपुर निवासी स्व महादेव मंडल का पुत्र मोहन मंडल सड़क पर हंगामा कर रहा था.मौके पर पहुंची गश्ती दल की पुलिस ने उसे दबोच लिया और मद्य निषेध अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई करते हुए मंगलवार को जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें