तारापुर : ”जाको राखे साइयां, मार सके न कोय, बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय” वाली कहावत मंगलवार को एक बार फिर तारापुर में चरितार्थ हुई. जी हां, तारापुर के बंशीपुर गांव के पास महेशपुर गांव निवासी मुन्नी कुमारी अपने पति इंद्रजीत कुमार तथा दो बच्चों के साथ बाइक से अपने मायके खड़गपुर के बैजलपुर से महेशपुर सन्हौला जा रही थी.
Advertisement
जाको राखे साइयां मार सके न कोय…
तारापुर : ”जाको राखे साइयां, मार सके न कोय, बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय” वाली कहावत मंगलवार को एक बार फिर तारापुर में चरितार्थ हुई. जी हां, तारापुर के बंशीपुर गांव के पास महेशपुर गांव निवासी मुन्नी कुमारी अपने पति इंद्रजीत कुमार तथा दो बच्चों के साथ बाइक से अपने मायके […]
तभी तारापुर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग में बंशीपुर के पास सुल्तानगंज की ओर से आ रही एक तेज हाइवा की चपेट में आ जाने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया तथा वे बच्चे के साथ सड़क पर गिर गयीं. इससे उनका हाथ हाइवा के पहिये के नीचे चला गया और बुरी तरह जख्मी हो गया. दोनों बच्चे सड़क पर दूर जा गिरे. जब तक आस-पास के ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक चालक हाइवा लेकर फरार हो गया.
तारापुर थाना के एएसआइ अरविंद सोरेन ने महिला को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉ फारुख खान ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए महिला को भागलपुर रेफर कर दिया. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग तो समझ चुके थे कि मां और बच्चे का बचना मुश्किल है. लेकिन ईश्वर की ही कृपा थी कि बच्चे को मामूली खरोंच आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement