23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहुआ ढाब से क्षत-विक्षत शव बरामद

साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के रहुआ बोचाही ढाब के एक खेत में युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ. शव होने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. घटना स्थल पर सिर्फ कंकाल पड़ा था. हाथ,पैर या शरीर का कोई अंग तो मौजूद […]

साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के रहुआ बोचाही ढाब के एक खेत में युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ. शव होने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. घटना स्थल पर सिर्फ कंकाल पड़ा था. हाथ,पैर या शरीर का कोई अंग तो मौजूद नहीं था. सिर्फ सिर का कंकाल,बाल व कपड़े ही मौजूद थे. हालांकि कुछ घंटे बाद शव की पहचान खगड़िया जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संसारपुर निवासी सुधीर सिंह का 25 वर्षीय पुत्र रणवीर उर्फ कन्हैया कुमार के रूप में की गयी. मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने उसके कपड़े से शव की शिनाख्त की.

शव की पहचान होते ही परिजन और ग्रामीणों ने हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर खगड़िया एसपी आवास के समक्ष अनशन शुरू कर दिया. एसपी द्वारा कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद गुरुवार को दोपहर शव को उठाने दिया. ग्रामीणों ने बताया कि कन्हैया खगड़िया में ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. गांव में किसी के साथ कोई विवाद भी नहीं था. एक सप्ताह पूर्व 8 अगस्त को वह रिक्शा सहित खगड़िया से लापता हो गया.

परिजनों के अनुसार जब इसकी सूचना खगड़िया मुफस्सिल थाना प्रभारी को दी तो वे तीन दिनों तक टाल-मटोल करते रहे. घटना के तीन दिन बाद आवेदन लिया. लापता कन्हैया को खोजने में परिजन और ग्रामीण परेशान थे. इसी क्रम में 15 अगस्त की शाम में साहेबपुरकमाल प्रखंड मुख्यालय में एक ई रिक्शा एक सप्ताह से लावारिस पड़ा होने और रहुआ बहियार में शव मिलने की खबर मिलते ही कई लोग साहेबपुरकमाल पहुंचे और लावारिस पड़े रिक्शा की पहचान हो जाने के बाद शव की पहचान भी उसके कपड़े से कर ली गयी. इस बीच मुफस्सिल थाना प्रभारी द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में रोष व्याप्त था. इसी कारण लोगों ने खगड़िया एसपी आवास के सामने सड़क जाम कर अनशन शुरू कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें