23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिरासत में लिया गया शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार

गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के रक्सी चौक से दुनही गांव की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क से रविवार की देर रात थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर शराब की खेप को आदान-प्रदान करने के दौरान एक स्काॅर्पियो से एक कार्टन में रखी 48 बोतल शराब एवं एक मोटरसाइकिल तथा वहीं शराब के धंधे में संलिप्त […]

गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के रक्सी चौक से दुनही गांव की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क से रविवार की देर रात थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर शराब की खेप को आदान-प्रदान करने के दौरान एक स्काॅर्पियो से एक कार्टन में रखी 48 बोतल शराब एवं एक मोटरसाइकिल तथा वहीं शराब के धंधे में संलिप्त तीन कारोबारियों को हिरासत में लिया.

इस क्रम में शराब के कारोबार में संलिप्त मुख्य सरगना थाने के मुंशी एवं होमगार्ड जवान को गाड़ी में लेकर थाना आने के दौरान रास्ते से चलती गाड़ी में से धकेल कर भागने में सफल रहा. इस संबंध में थाना अध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रक्सी चौक से दुनही की तरफ जाने वाली सड़क में अवैध रूप से शराब कारोबारी शराब की खेप को उतार रहे हैं . सूचना के बाद उक्त स्थल पर पहुंचने पर पता चला कि उक्त शराब कारोबारी के एक स्काॅर्पियो में शराब भरी हुई थी जो गाड़ी उक्त स्थल पर जाकर पंचर हो गयी.जिससे शराब उतार कर दूसरी गाड़ी में रखे जा रहे थे.

जिस दौरान पुलिस को आते देख उक्त एक स्कॉर्पिओ गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. वहीं दूसरी गाड़ी में से घटनास्थल से एक कार्टन 180 एमएल शराब बरामद हुई, जिसका ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागने में सफल हो गया. बरामद गाड़ी व शराब की जांच-पड़ताल कर आसपास खोजबीन की जा रही थी. इस दौरान ही एक कार वहां आकर रुकी. अंधेरे में पुलिस गाड़ी को देखकर उस पर सवार लोग इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान उक्त गाड़ी को घेर कर तलाशी ली गयी.

इस दौरान उक्त गाड़ी से मैट के नीचे से 25,000 नकद व एक मोबाइल बरामद हुआ. शक होने पर सवार तीनों लोग को पूछताछ के लिए थाना पर लाया जा रहा था. इसके लिए दो लोगों को थाने की गाड़ी में बैठाया गया. वहीं थाने के मुंशी व एक जवान, जो गश्ती दल में शामिल थे, को गाड़ी में बैठाकर पूछताछ के लिए थाने पर भेजा गया. इसके बाद आसपास में छापेमारी के लिए हिरासत में लिये गये युवक को ले उसकी निशानदेही पर छापेमारी को जा रहे थे. इस दौरान दुनही गांव की तरफ से दो बाइक पर अज्ञात चार लोग सवार होकर आ रहे थे पुलिस गाड़ी को देखते ही बाइक सवार भागने लगा.

इस दौरान खदेड़कर शक होने पर पीछा किया गया तो बाइक सवार एक बाइक लेकर भाग निकला. वहीं दूसरा बाइक सवार बाइक छोड़कर गाछी की तरफ भाग निकला जहां से उक्त बाइक को भी बरामद किया गया है. उसकी डिक्की से एक बोतल शराब एवं शराब की एक खाली बोतल बरामद हुई. थाना पर पहुंचने पर भेजी गयी जब्त गाड़ी व मुंशी तथा पुलिस जवान को नहीं देखकर खोजबीन शुरू की गयी तो गढ़पुरा मालीपुर मुख्य पथ पर कोरैय बाबा स्थान के समीप मुंशी व होमगार्ड जवान को सड़क किनारे गिरा हुआ पाया गया जो घायल अवस्था में था. पूछताछ में बताया कि शराब कारोबारी हम लोगों को गाड़ी में बैठा कर मारने के ख्याल से लेकर भाग रहे थे.

जिस दौरान गाड़ी से धक्का देकर फेंक दिया गया जिस दौरान बाल-बाल जान बच पायी. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक से पूछताछ में भागे हुए आदमी के बारे में बताया गया कि हसनपुर थाना क्षेत्र के मेदो चौक गांव निवासी राजेश यादव था जो भाग निकला है हाल ही के कुछ दिन पहले शराब कारोबार के मामले में ही हाईकोर्ट से बेल पर बाहर निकला था. सूचना मिलते डीएसपी वंदना कुमारी ने गढ़पुरा थाना पहुंच मामले की जांच पड़ताल कर उक्त युवक से पूछताछ कर शराब के कारोबार में संलिप्त अन्य कारोबारियों की गिरफ्तारी को ले छापेमारी करने का आदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें