17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने से युवक की मौत

ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप सूचना पाकर मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची बेगूसराय : मुफस्सिल थाना के चिलमिल पंचायत के वार्ड नंबर-04 निवासी रामाकांत साह के पुत्र विकास कुमार (20) की मौत करेंट लगने हो गयी. घटना मंगलवार की दोपहर की है. घटना के बाद मृतक के परिजनों […]

ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप

सूचना पाकर मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
बेगूसराय : मुफस्सिल थाना के चिलमिल पंचायत के वार्ड नंबर-04 निवासी रामाकांत साह के पुत्र विकास कुमार (20) की मौत करेंट लगने हो गयी. घटना मंगलवार की दोपहर की है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जाता है कि 440 वोल्ट के विद्युत तार झुका हुआ था. गली से गुजरने के क्रम में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में विकास आ गया, जिससे तत्क्षण ही उसकी मौत हो गयी. इस हादसे की खबर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण विकास की जान गयी है. बताया है कि जर्जर व झुके तार को दुरुस्त करने के लिए विद्युत विभाग से गुहार लगायी गयी थी. लेकिन, कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी.
इधर, घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुत्र का शव देखते ही पिता रामाकांत साह के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. वह बेहोश होकर गिर जा रहे थे. मां, बहन व भाई का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. विकास तीन भाईयों में सबसे छोटा था. उसकी मौत से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. वह एसबीएसएस कॉलेज में पार्ट थ्री का छात्र भी था. चिलमिल के पूर्व मुखिया शंकर शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि मो आजाद, पंसस शिवशंकर पासवान, पूर्व पंसस मिस्टर आदि ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए जिला प्रशासन व विद्युत विभाग से मुआवजा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें