बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के रतनपुर वार्ड 20 में गुरुवार की रात अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर मोटर सर्विस दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल मुकेश सिंह का इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना के आठ घंटे बीतने के बाद भी पुलिस फर्द बयान लेने नहीं पहुंची थी. इससे पीड़ित परिजनों में आक्रोश देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात मुकेश अपनी दुकान पर बैठा था, तभी आठ-दस की संख्या में अपराधी पहुंचे और पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की. जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
फायरिंग में एक गोली मुकेश सिंह को बायें हाथ में गोली लगी. जिससे वह घायल होकर गिर गया. गोलियों की आवाज सुनकर परिजन व ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल की दौड़े लेकिन तब तक सभी अपराधी फरार हो चुके थे. परिजनों ने घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घायल दुकानदार ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधी को पहचानते हैं.
पूर्व में भी ये सभी रंगदारी की मांग की थी. नहीं देने पर मारपीट भी की थी, जिसकी रिपोर्ट थाने में भी दर्ज करायी. आरोप लगाया है कि पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों के मनोबल बढ़ता जा रहे है. इधर, सदर डीएसपी मिथिलेश कुमार ने बताया है कि दुकानदार पर हमला करने वालों की पहचान कर ली गयी है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर नगर एवं रतनपुर ओपी को सघन छापेमारी करने का निर्देश दिया है.